बीकानेर, 10 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विश्व हिंदू परिषद और देवीसिंह भाटी के चारागाह भूमि पर पट्टे देने के विरुद्ध उठाए मुद्दे को उचित बताया है।
सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए राजे ने पोस्ट किया कि ‘मेरा सरकार से आग्रह है कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में पारित निर्णय के परिप्रेक्ष्य में संबंधित परिपत्र को वापस लेने पर विचार करें। वहीं आज धरना स्थल पर भाटी को गुड़ से तौला गया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी शरह नथानियान गोचर भूमि पर पहुंचे व भाटी के अगुवाई में दीवार निर्माण के कार्य का अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने भाटी के दीवार निर्माण के कार्य की प्रशंसा की।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि धरना स्थल पर चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन कथा पूजन व यजमान का दायित्व बीठनोक निवासी तोलाराम . मंजूदेवी चांडक दम्पति ने निभाया।