Collector : नारायणपुर : नवसर्वेक्षित गांव में किसी कलेक्टर को पहली बार ग्रामीणों ने देखा

नारायणपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर रितुराज रघुवंशी के गुरुवार को नवसर्वेक्षित गांव हीतुलनाड़, कातुलबेड़ा एवं कुमगांव मोटरसाइकिल से पहुंचने पर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। ग्राामीणों के लिए पहला मौका था, जब उन्होंने अपने गांव में किसी कलेक्टर को पहली बार देखा। ग्रामीणों ने कलेक्टर का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। इस गांव में देश की आजादी के बाद अब तक कोई भी कलेक्टर नहीं आया था।

कलेक्टर रघवंशी ने नव सर्वेक्षित गांव के घरों में जा-जा कर राजस्व सर्वे और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं को जमीनी स्तर पर जांचा और परखा। उन्होंने हितुलनाड़ के ग्रामीण राजमन मंडावी के घर जाकर उसे सर्वेक्षण उपरांत शासन की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। राजमन मंडावी ने बताया कि उसे सर्वेक्षण उपरांत उसके खेत में भूमि समतलीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सोलर ड्यूल पंप और बकरा, आय व जाति प्रमाण पत्र मिला है, जिससे अब वह बहुत खुश है। कलेक्टर रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर नव सर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़े तथा स्वीकृत किये गये कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *