जगदलपुर, 09 फरवरी(हि.स.)।दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा में सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से जवानों ने 2 नग जिंदा आईईडी, वायरलेस सेट समेत भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोंडासावली कैंप से सीआरपीएफ के जवान डी आई जी विनय कुमार सिंह और 231वीं बटालियन के सीओ सुरेंदर सिंह के निर्देश पर आज कमारगुड़ा की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम दुरमा के पास जंगल में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर डीएकेएमएस सदस्य माड़वी देवा, मिलिशिया सदस्य मुचाकी नंदा, सुक्का मुचाकी एवं सोढ़ी लखमा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 किलोग्राम का 02 टिफिन बम, 5 नग जिलेटिन छड़, वायरलेस सेट एक नग, नक्सली काली वर्दी एक जोड़ी, इलेक्ट्रिक वायर 02 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त किया है।