नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक में जारी ‘हिजाब विवाद’ में राज्य के छात्रों और युवाओं से अपील की है कि वह अपनी एकता और धैर्य को टूटने ना दें।
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने बुधवार को राज्य के छात्रों के नाम एक खुला पत्र लिखकर राज्य की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर निहित स्वार्थ के लिए अनुचित मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
अपने पत्र में सुरजेवाला ने लिखा है कि बेंगलुरु और कर्नाटक की बहुभाषी, बहुजातीय और बहु सांस्कृतिक पहचान हमारे विकास की मार्गदर्शक रही है। भ्रष्टाचार और कुशासन में फंसी भाजपा सरकार युवाओं और छात्रों की एकता को तोड़ने के लिए इस मुद्दे को खड़ा कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में कोविड के चलते छात्रों का बहुत नुकसान हुआ है। यह समय परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने का है। ये लोग छात्रों के शैक्षणिक जीवन को शुरुआत से पहले ही खत्म कर देना चाहते हैं।