नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। देश में 15-18 साल के आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके युवाओं को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 1 करोड़ से अधिक 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है। बच्चों ने टीके लगवाने में काफी उत्साह दिखाया है।