नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। एयरटेल का वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी घटकर 830 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 854 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
भारती एयरटेल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा घटकर 830 करोड़ रुपये रहा है। उसकी आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये रही थी।
उल्लेखनीय है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 300 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,134 करोड़ रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये पर रहा था।