अपनी खूबसूरत आवाज से हर किसी के दिल पर राज करने वालीं भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। संगीत की सच्ची साधना करने वाली लता मंगेशकर के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। उनके निधन से हर किसी की आंख नम है। संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है।
गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखा-‘सरस्वती पूजा के अगले ही दिन खुद सरस्वती विदा हुई। संगीत की महानता को आसान बना हर घर घर पहुंचाने वाली लता जी ,हम आपके आजन्म ऋणी रहेंगे और आप से प्रेम करते रहेंगे । आप का गाया एक गीत ताल सुर नाद का एक एक गुरुकुल है। हम सीखते रहेंगे आपको सुनते गुनते रहेंग़े !’
एआर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ फोटो शेयर कर लिखा,”प्यार, सम्मान और प्रार्थना।” सिंगर नेहा कक्कड़ ने ट्विटर पर लता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मेरी आवाज ही पहचान है। लता मंगेशकर जी जैसा कोई नहीं होगा कभी!’
श्रेया घोषाल ने ट्वीट में लिखा- ‘कुछ महसूस नहीं हो रहा। पूरी तरह से टूट गई हूं। कल सरस्वती पूजा थी और आज मां आज अपने एक आशीर्वाद को अपने साथ ले गईं। कही न कही ऐसा महसूस हो रहा है कि चिड़ियां, पेड़ और हवाएं सब शांत हो गई हैं। स्वरकोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी आपकी अद्भुत आवाज हमेशा लोगों के दिलों में रहेगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति!’
गायिका ऋचा शर्मा ने अपनी प्यारी सी तस्वीर लता मंगेशकर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक युग का अंत हो गया, पर आवाज पहचान थी और वह युगों-युगों तक रहेगी’। ॐ शांति!’
सिंगर शान ने लिखा- ‘उन्हें हमारे पास स्वर्ग से भेजा गया था, ताकि हम सब महसूस कर सकें कि भगवान की आवाज कैसी लगती है। उनकी आवाज में मां सरस्वती बसती है और उनकी आवाज दिव्य है। मैं अपने पिता का धन्यवाद करता हूं कि उनकी वजह से मुझे इतने सालों में उनका प्यार और आशीर्वाद पाने का मौका मिला है!’
कुमार सानू ने लिखा-‘लता दीदी के निधन की खबर सुनकर बहुत ही दुखी हूं। कोई शब्द नहीं हैं मेरे पास। मेरे लिए और सभी सिंगर्स के लिए वह मां सरस्वती थीं। वह म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक आशीर्वाद थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’ इन सब के अलावा विशाल ददलानी, बादशाह, हनी सिंह, हिमेश रेशमिया समेत संगीत जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रही है।