जम्मू, 04 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कोरोना मामलों में कमी आई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1,429 मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि ताजा मामलों में से जम्मू संभाग से 607 और कश्मीर घाटी से 822 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कोरोना मामले जम्मू संभाग में जम्मू से 266 जबकि कश्मीर घाटी से श्रीनगर में 288 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर चार लाख 43 हजार 891 तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस से तीन मौतें हुई हैं जिससे प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,702 हो चुकी है।
इसके साथ ही शुक्रवार को कोरोना से 4,057 लोग ठीक होकर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अपने घरों को लौट गए। राज्य में अब तक 4,15,109 लोग ठीक हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 24,080 तक पहुंच गई है।