कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में एक ऐसा वीडियो जो चुनाव को बदल सकता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में समाजवादी पार्टी का जन सम्पर्क है और उस दौरान पाकिस्तान को लेकर कुछ बात कही गई है। इसको लेकर सोशल मिडिया पर वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो के सम्बंध में प्रत्याशी ने सफाई दी है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस वक्त सभी प्रत्याशी अपने जन सम्पर्क के लगे हैं। कोरोना को लेकर सभी जन सभा की जगह दरवाजे-दरवाजे जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में बिठूर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थन मे उनके कार्यकर्ता टिकरा में जन सम्पर्क कर रहे थे। इसी दौरान नारे बाजी होने लगी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से वायरल किया जा रहा है कि वीडियो में कहा जा रहा है कि ”साईकिल की बटन दबाना है पाकिस्तान बनाना है” बोला जा रहा है।
वहीं, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षी पार्टियों ने इसको शेयर करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला ने इस पर सफाई देते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। उन्होंने बताया कि वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है यह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की साजिश है। वह देश के प्रति हमेशा समर्पित हैं। वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने की जांच की जानी चाहिए।
भाजपा उम्मीदवार ने लगाया आरोप
भाजपा उम्मीदवार व वर्तमान विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया, सपा उम्मीदवार द्वारा प्रचार के दौरान देश विरोधी नारेबाजी को लेकर कहा कि पूर्व में सपा सरकार में विधायक रहते मुनीन्द्र शुक्ला ने मुस्लिमों का तुष्टीकरण करने का काम किया। क्षेत्र की जनता बता सकती है कि कितनी बार सपा सरकार में प्रताड़ित करने का उन्होंने काम किया। वायरल वीडियो की जांच कर उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लिखा जाए।