नई दिल्ली,03 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा कोरोना लहर में सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित है और आवश्यक सर्जरी को टालने की जरुरत नहीं है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पिछली दो कोरोना लहर के विपरीत इस लहर में किए गए डेटा आकलन से यह बात स्पष्ट हुई है कि सभी सर्जरी सुरक्षित है। जिन मरीजों को सर्जरी की जरुरत है, वे सर्जरी करवा सकते हैं, अस्पताल भी सर्जरी को न टालें।
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में किए गए सर्जरी में कोरोना संक्रमित लोगों में सर्जरी करने से मृत्यु की संभावना 3-4 गुना अधिक रही थी। इसलिए आठ हफ्तों तक सर्जरी को टालने की सलाह दी गई थी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2021-20 जनवरी 2022 के बीच एम्स में किए गए अध्ययन में कुल 53 सर्जरी की गई। इनमें से सभी सर्जरी सुरक्षित और सफल रही हैं। किसी को सर्जरी से संबधित जटिलताओं का सामना नहीं करना प़डा है।