नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 2022 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुये कहा कि देश अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुनः प्रतिष्ठित कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करने की अपील करते हुये कहा कि जब भी आप लोगों को मौका मिले तो इस स्थान पर अवश्य जाएं। अपने परिवार और बच्चों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर एक अलग ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव होगा।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्यतिथि पर नमन करते हुये 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस मनाने के निर्णय का भी उल्लेख किया।