नई दिल्ली, 10 मई (हि. स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के नये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति और समृद्धि का नया मानदंड स्थापित होगा।
शाह ने सोमवार को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा,” हिमंत बिस्वा सरमा जी को असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और आज शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में, असम राज्य शांति, प्रगति और समृद्धि का एक नया मानदंड स्थापित करेगा। ”
हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को असम के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। गत 2 मई को असम चुनाव के नतीजों में भाजपा को लगातार दूसरी बार जीत मिली थी। सरमा के साथ ही 13 अन्य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। गत रविवार को नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल और एनईडीए के नेता चुने गए थे।
2021-05-10