इंदौर में मिले कोरोना के 1627 नये मामले, आठ लोगों की मौत भी हुई

इंदौर, 10 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां 15 फरवरी के बाद से कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1627 नये मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से आठ लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकऱ करीब 1,28,459 और मृतकों की संख्या 1212 हो गई है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस सैत्या ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 9903 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 1627 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 लाख, 28 हजार 459 हो गई है। 
वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 1212 हो गई है। हालांकि, यहां बीते 24 घंटे में 1024 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां अब तक 1 लाख 10 हजार 370 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। फिलहाल 16, 877 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *