मुंबई, 08 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि कोरोना की लड़ाई में महाराष्ट्र अच्छा काम कर रहा है।प्रधानमंत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री ठाकरे से टेलीफोन पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र के प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने विशेष रूप से महाराष्ट्र को ऑक्सीजन आपूर्ति को और अधिक मजबूत बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की योजनाओं के बारे में भी बताया।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार शुरुआत से ही कोरोना युद्ध में महाराष्ट्र का मार्गदर्शन कर रहे हैं। केंद्र के सुझावों और मार्गदर्शन का पालन राज्य सरकार कर रही है। महाराष्ट्र के कुछ सुझावों को केंद्र ने स्वीकार किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना।
2021-05-08