इंदौर, 03 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां 15 फरवरी के बाद से कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार, 787 नये मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से आठ लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकऱ 1 लाख,16 हजार ,280 और मृतकों की संख्या 1 हजार, 163 हो गई है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस सैत्या ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार देर रात 10 हजार,491 सेम्पल की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 1 हजार, 787 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 लाख, 16 हजार 280 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 1 हजार,163 हो गई है। हालांकि, यहां बीते 24 घंटे में 968 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां अब तक 1 लाख, 04 हजार 298 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। फिलहाल 10 हजार,819 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।