पल्लेकल, 29 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने गुरूवार को टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन बनाने वाले 10वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। करुणारत्ने ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह शानदार उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा वह खेले गए मैचों के लिहाज से 5,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज श्रीलंकाई बल्लेबाज भी हैं। करुणारत्ने ने अपने 72वें टेस्ट के 138 वीं पारी में 5,000 रन बनाए।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा अभी भी टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 12,400 टेस्ट रन हैं। वहीं,महेला जयवर्धने इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11,814 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 6,219 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
इस बीच, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों करुणारत्ने और लाहिरु थिरिमाने ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने समाचार लिखे जाने तक 37 ओवरों में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 114 रन तक पहुंचा दिया है। लाहिरु थिरिमाने 52 और करुणारत्ने 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।