–एल-2 लेवल के होंगे सभी अस्पताल -प्रत्येक में होगी 30 बेड की व्यवस्था
आगरा, 28 अप्रैल (हि.स.)। गांव-देहात के कोरोना संक्रमित मरीजों को अब शहर नहीं भागना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एल -2 लेवल के कोविड अस्पतालों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। इस पर प्राथमिकता सेमुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडे ने बुधवार को बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।
उन पांच ग्रामीण क्षेत्रों में अछनेरा, बिचपुरी, बरौली अहीर, खंदौली और बाह शामिल हैं, जहां 30-30 बिस्तर के एल-2 लेवल का अस्पताल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर शीघ्रता से कार्यवाही की जा रही है। यदि मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी को भी उनका उपचार इन्हीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा ।
हिन्दुस्थान समा कार्यवाही चल रही है। इन अस्पतालों की क्षमता 30-30 बिस्तर की होगी। चार / संजीव जूरैल
2021-04-28