तन-मन हो मजबूत तो कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा कोरोना : दिलीप घोष

 कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना निदान के अजीबोगरीब उपाय बताए हैं। शनिवार को मालदा में प्रातः भ्रमण के समय मीडिया से मुखातिब घोष ने कहा कि जो लोग कमजोर हैं केवल वही कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। जो तन मन से सशक्त हैं उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।    घोष ने अपना उदाहरण देते हुए  कहा, “मैं खुद इसकी चपेट में आ चुका हूं लेकिन मैंने कोरोना को मार दिया था। 
उन्होंने कहा कि ठंडा खाना खाने के बाद वह शरीर के अंदर जाकर गर्म होता है और इसलिए शरीर की गर्मी खत्म हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग गर्म खाना खाएं गर्म पानी पियें  और मजबूत रहें। केंद्र सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी रोकथाम के लिए सरकार हर तरह से तत्पर है और राज्यों के साथ समन्वय बना रही है। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब वह अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री नहीं रहने वाली हैं इसलिए केंद्र की बैठक में नहीं जा रही हैं। उनका काम हर चीज पर राजनीति करना है इसीलिए कर रही हैं। लोगों की जान उनके लिए मायने नहीं रखती। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संग बैठक की थी जिसमें ममता बनर्जी नहीं गई थीं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *