प्रधानमंत्री मोदी ने लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन में अमेरिका के शामिल होने का किया स्वागत

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और स्वीडन की जलवायु परिवर्तन संबंधी संयुक्त पहल लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन में अमेरिका के शामिल होने का स्वागत किया है। इसके तहत भारी उद्योगों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित बदलाव के लिए तैयार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उद्योग परिवर्तन और शीर्ष आईटी के लिए नेतृत्व समूह में शामिल होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय-स्वीडिश जलवायु पहल भारी उद्योग ट्रांजिशन का नेतृत्व करती है।  यह हमें पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने, प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने और नई स्थायी नौकरियां सृजित करने में मदद करेगा।”