कोरबा, 22 अप्रैल (हि.स. ) । जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं अस्पतालों की लाचार व्यवस्था को दुरुस्त करने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्याहीमुडी स्थित सीपेट कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने अधिकारियों को उनकी लापरवाही को देखते हुए जमकर फटकार लगाई।
जिले में लगातार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन अनेक तरह के कार्य करने में लगे हुए है परन्तु असफलता ही उनके हाथ आ रही है। जिससे जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 250 बिस्तर वाले इस अस्थायी केंद्र को पूर्णतः ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड केंद्र में बदलने की योजना पर कार्य करने का आदेश भी दिया है
2021-04-22