काठमांडू, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने गुरुवार को नेपाल को 39 एंबुलेंस औ 6 स्कूल बस उपहार में दीं। इन सभी एंबुलेंस में वेंटिलेटर लगे हुए हैं।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि नेपाल की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए दूतावास की ओर से ईसीजी, ऑक्सीजन मॉनिटर और अन्य मेडिकल उपकरण भी नेपाल की सरकार को दिए गए। इसके अलावा 6 स्कूल बस भी उपलब्ध कराई गई हैं जिससे उन्हें पढ़ाई करने में आसानी हो।
पिछले साल भारत ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 141 एम्बुलेंस और छह स्कूल बस तोहफे में दी थीं। इसके अलावा भारत विभिन्न परियोजनाओं और अन्य क्षेत्रों में वित्तीय मदद कर चुका है।