शटर उठाया तो अंदर से निकले ग्राहक

जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में तेजी से फैल रहे करोना पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और की जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की उनके गृहनगर में ही लोग धत्ता बता रहे है। कहने को तो शहर में लॉकडाउन है, लेकिन दुकानदार शटर बंद कर अंदर ग्राहकों को बैठा धड़ले के साथ सामान बेच रहे है। शहर के पावटा क्षेत्र में गुरुवार को एक दुकान पर निगम की टीम ने छापा मारा। दुकान के अंदर पच्चीस से अधिक ग्राहकों को देख वे भी चौंक उठे। सभी को बाहर निकाल दुकान को सीज किया गया। बाद में इसी तर्ज पर की गई जांच के दौरान कई दुकानों में शटर बंद होने के बावजूद अंदर ग्राहक बैठे मिले।
जोधपुर में जारी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम ने विशेष अभियान चला रखा है। आज सुबह-सुबह दस दुकानों को सीज किया गया। इनमें से आधी में शट्टर बंद कर धड़ले के साथ सामान बेचा जा रहा था। पावटा में खेतसिंहजी के बंगले के निकट आज सुबह निगम टीम को भनक मिली कि कपड़े की एक बड़ी दुकान में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे है। निगम की टीम वहां पहुंची तो दुकान बंद मिली, लेकिन अंदर लोगों की आवाजें आ रही थी। इस पर टीम ने शटर ऊंचा किया तो नजारा देख चौंक उठे। अंदर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष खरीदारी कर रहे थे। किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था। टीम को देख सभी हड़बड़ा गए और मास्क लगाने का प्रयास करने लगे। बाद में सभी को बाहर निकाल दुकान को सीज कर दिया गया। इसी तर्ज पर निगम की टीम ने कुछ अन्य दुकानों के अंदर से ग्राहकों को बाहर निकाल दुकानों को सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *