डोर टू डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण

जोधपुर, 22 अपे्रल (हि.स.)। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। आज भी शहर में सघन सर्वे अभियान चलाया गया।

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने उदय मंदिर और महामंदिर जोन में चल रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तोमर ने वैक्सीनेशन कैंप का भी अवलोकन किया। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और इसको लेकर जिला प्रशासन ने संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर नगर निगम उत्तर के सभी वार्डों में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत चिकित्सा कर्मी प्रत्येक घर पर जाकर आईएललाई लक्षण के मरीजों को चिन्हित कर रहे हैं। तोमर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों को आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी सेम्पलिंग करने और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। तोमर ने 45 वर्ष के उम्र के सभी लाभार्थियों का वैक्सीनेशन करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। तोमर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन काफी कारगर है और हमारा प्रयास है कि अगले 1 सप्ताह में अधिक से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया जाए ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *