कोरोना से स्थिति भयावह,श्मशान घाट में लगने लगी अब कतारें

मुजफ्फरपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के हाहाकार में लोगों को अस्पताल से लेकर शमशान तक लाइन लगना पड़ रहा है। चारों तरफ मौत का तांडव मचा हुआ है। जिले में बीते 48 घण्टे में 30 लोगो की इस संक्रमण से जान गई है। यही वजह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद अब श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार का आंकड़ा बढ़ा गया है।जगह नहीं रहने की वजह से ऐसे मृतक जो संक्रमित नहीं है उनके शवों को जलाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है।मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम का भी हाल बुरा है। जहां लोगों को अपने परिजनों को जलाने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। इसको लेकर सिकंदपुर स्थित मुक्तिधाम के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पहले दिन भर में औसतन पांच से सात शव आते थे अब तीन-चार दिनों से लगभग 20 से 25 शव आ रहे हैं जिसमें से 10 से 12 कोविड का शव रहता है इसके लिए अलग व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि लोगों को इंतजार करना भी पड़ता है क्योंकि यहां पर जलाने का स्टाल कम पड़ रहा है पहले 5 से 7 शव आते थे उसी के हिसाब से बनाया गया था लेकिन अब 20 से 25 शव आ रहे हैं तो थोड़ी दिक्कत हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *