कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वैक्सीन की अलग-अलग कीमत को लेकर फिर से आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी जाए और वैक्सीन की एक कीमत निर्धारित हो।
ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए कहा है, “एक राष्ट्र, एक पार्टी, एक नेता की भाजपा हर समय मांग करती रहती है, लेकिन जीवन बचाने के लिए टीके की एक कीमत नहीं हो सकती है।”
ट्वीट में आगे उन्होंने कहा है कि हर भारतीय को उम्र, जाति, पंथ, स्थान की परवाह किए बिना मुफ्त वैक्सीन की जरूरत है। भारत सरकार को कोविड वैक्सीन के लिए एक मूल्य तय करना चाहिए। चाहे जो भी भुगतान करता हो- केंद्र या राज्य।”
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी ममता बनर्जी ने यही मांग की थी। बनर्जी ने बुधवार को लॉकडाउन लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि राज्य सरकार पांच मई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करेगी। इस बाबत 100 करोड़ रुपये का फंड बनाया गया है और केंद्र सरकार से एक करोड़ वैक्सीन की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इस तरह से वैक्सीन की कीमत में अंतर ठीक नहीं है। यहां लोगों के जीवन का प्रश्न है। इसमें बिजनेस नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप करे।
2021-04-22