कैनबरा, 22 अप्रैल (हि.स.)। आस्ट्रेलिया ने चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड डील को रद्द कर चीन को करारा झटका दिया है।उसने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए इस योजना की डील को रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ चीन, ईरान और सीरिया के चार द्विपक्षीय सौदों को भी नए कानून के तहत रद्द कर दिया है।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार ने बुधवार को जारी आदेश में विक्टोरिया राज्य की सरकार और नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन ऑफ चाइना के बीच हुए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के संबंध में किए गए करार को खत्म कर दिया। इसे केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय हितों के खिलाफ माना है। यह समझौता 8 अक्टूबर 2018 को हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिज पायने ने बताया कि बीआरआई डील न्यू फॉरिन वीटो लॉ के तहत केंद्र सरकार ने खत्म की है।
इसी तरह विक्टोरिया राज्य के शिक्षा विभाग ने 1999 में सीरिया और 2004 में ईरान के साथ समझौता किया था। इन दोनों को भी केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है। सरकार ने कुल चार ऐसे समझौते के तहत रद्द किया है।