कोलकाता, 21 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कोरोना समर्पित राजकीय अस्पताल बेलियाघाटा आईडी में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत हो गई है। यह भी आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज को बिना परिजनों को जानकारी दिए आईसीयू से जनरल बेड पर लाया गया जिसके कारण मौत हुई है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि 15 अप्रैल को पर्णश्री की रहने वाली 77 वर्षीय ईला सरकार को आईसीयू में भर्ती किया गया था। आरोप है कि परिवार को कोई जानकारी नहीं दी गई और उसे एक दिन पहले ही जनरल बेड पर ला दिया गया जिसके बाद मौत हुई है।
परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने के कारण मरीज की जान गई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। ऑक्सीजन की कमी नहीं है और ना ही इलाज में कोई लापरवाही हुई है। परिजनों को जानकारी दी गई या नहीं इस बारे में जांच की जाएगी।
2021-04-21