कोरोना कर्फ्यू: 01 मई तक पेंच नेशनल पार्क की पर्यटन गतिविधि स्थगित

सिवनी, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण बचाव के लिए लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के कारण पेंच नेशनल पार्क की पर्यटन गतिविधि 01 मई तक स्थगित की गई है। 
उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व एस.बी.सिरसैया ने बुधवार की दोपहर को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढते कोरोना संक्रमण बचाव के लिए के लिए सोमवार 22 अप्रैल से शनिवार 01 मई 21 तक कोरोना कर्फ्यू के आदेश कलेक्टर सिवनी द्वारा जारी किये गये है। कोरोना कर्फ्यू घोषित होने के कारण पेंच टाइगर रिजर्व के समस्त क्षेत्र में पर्यटन गतिविधि उपरोक्त समयविधि(22 अप्रैल से 01 मई तक) के लिये स्थगित की जाती हैं।
आगे बताया कि पेंच प्रबंधन जिलेवासियों से अपील करता है कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सावधानी बरते, आप अपनी जिम्मेदारी समझें, कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है। सावधानी को अपनाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम कर सकते हैं। जिले में संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *