चेन्नई, 21 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार से निराश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम पावरप्ले में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी।
मुंबई इंडियंस पहले छह ओवर में 1 विकेट पर 55 रन का स्कोर बनाकर एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इसके बाद रोहित, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को आउट कर मुंबई की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। मुंबई की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसके बाद शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) की लाजवाब पारियों की मदद से दिल्ली ने यह लक्ष्य 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
रोहित ने मैच के बाद कहा, “हमें जो शुरुआत मिली उसके बाद हमने सोचा कि हम बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो हमने नहीं किया। हम पावरप्ले में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।”
रोहित ने कहा, “हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। हमें सुधार करना होगा। हमें पता था ओस आएगी, हमने देखा था की गेंद को पकड़ने में तकलीफ नहीं हो रही थी। ओस बड़ा फैक्टर नहीं थी आज। मुझे हल्की सी चोट है बस, मैं ठीक हूं।”
रोहित ने दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने दबाव बनाए रखा और विकेट लेते रहे। हमें पता था कि ओस आने वाली है। हमने पिछले कुछ मैचों में देखा कि गेंद को पकड़ना उतना मुश्किल नहीं है। ओस वास्तव में कोई फैक्टर नहीं है। आपको जीतने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है।”
दिल्ली की 2010 के बाद से चेन्नई में यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।