देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंट अस्पताल में टीकाकरण का जायजा लेते हुए अस्पताल में 150 कोविड बेड बनाने के निर्देश मुख्य अधिशासी अधिकारी को दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जल्दी ही हंस फाउंडेशन के सहयोग से देहरादून में एक हजार बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। इस मौके पर छावनी परिषद देहरादून की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, भाजपा नेता विष्णु प्रसाद उपस्थित रहे।
2021-04-20
