नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने राज्य सरकार की तरफ से चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन किया। तुषार मेहता ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला कार्यपालिका के अधिकार में दखल है। यूपी सरकार पहले ही अपनी तरफ से ज़रूरी कदम उठा रही है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले 19 अप्रैल को यूपी के पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए इन शहरों में लॉकडाउन लगाना जरूरी है। हाईकोर्ट के इसी आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।