बलिया, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी से बचाव व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले के आवासीय क्षेत्रों व बाजारों में सोडियम हाइपो-क्लोराइड का छिड़काव शुरु हो गया है।
जिले में कोरोना के रोजाना पांच सौ से अधिक केस निकल रहे हैं। तीन हजार से अधिक एक्टिव मामले हो चुके हैं। कोरोना तेजी से जिले भर को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सेनेटाइजेशन भी शुरू हो गया है। शहर व ग्रामीण इलाके के कस्बों में छिड़काव की शुरुआत की है। मनियर कस्बे में भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
इस दौरान स्वच्छता कर्मियों की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग भी स्वच्छता कर्मियों की मदद कर रहे हैं।