काबुल, 19 अप्रैल (हि.स.)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि यह निर्णय पाकिस्तान के हाथों में है कि वह अफगानिस्तान के साथ दोस्ती चाहता है या दुश्मनी।
गनी ने कहा, “दो साल बाद हम इस दिन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और यदि वह दुश्मनी चाहते हैं तो हम इसके लिए भा पूर तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, “आज, यह पाकिस्तान के लिए निर्णायक दिन है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भविष्य का निर्णय उनके हाथों में है। उन्होंने कहा कि हम संयुक्त प्रयास से क्षेत्रीय सहयोग, अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और क्षेत्रीय समृद्धि को चुनते हैं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था अमेरिका 1 मई से अपने सभी सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाना शुरू कर देगा और आतंकवादी हमले की 11वीं सालगिरह 20 सितम्बर से पहले पूरी तरह से सैनिकों को हटा लेगा। इससे पहले अमेरिका ने निर्णय लिया था कि 11 सितम्बर तक वह अपने सारे सैनिकों को अफगानिस्तान से हटा लेगा।