डीएम ने दो दिनों में 30 शय्या के आइसोलेशन सेंटर तैयार करने का निर्देश दिया

किशनगंज 19 अप्रैल (हि.स.)|  बिहार के किशनगंज में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से  जारी रिपोर्ट में नए  22 कोरोना संक्रमण केस के साथ सक्रिय केस 367 है और 24 कोरोना संक्रमितों को इलाज से मुक्ति भी मिली है। प्राप्त नए संक्रमण केस में 09 सदर प्रखण्ड ,02 बाहादुरगंज ,02 दिघलबैंक ,07 टेढ़ागाछ प्रखण्ड एवं 02 पूर्णिया जिला के कोविड सैंपूल जांच से यहां मिली है। वहीं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक जिला में बढ़ते कोराना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति के आला अधिकारी  सतर्क हो चुके हैं। 
सदर असपताल में जिला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अस्पताल की कोविड सुविधा में सुधार, तैयारियो,वैक्सीनेशन सहित ऑक्सीजन फैसिलिटी व आइसोलेशन सेंटर उपलब्धता व अन्य सुविधा का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सदर असपताल के सिविल सर्जन डाॅ. श्रीनंद को सोमवार को दिया है । यहां के उपरी मंजिल पर सर्वप्रथम सभी आवश्यक सुविधाएं के साथ एक -दो दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित के लिए 30 शय्या के आइसोलेशन सेंटर तैयार करने का निर्देश भी दिया। उन्होने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन तथा अधिकाधिक कोरोना जांच कराने तथा ऑक्सीजन फैसिलिटी उपलब्धता के लिए अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यता है।कोविड जांच तीव्रता से होगी तो स्वभाविक है कि संक्रमण केस में वृद्धि होगी और उन संक्रमित केस के चरित्र पर मरीज का इलाज के लिए सुविधा भी होनी चाहिए ताकि मरीज शीध्रता से स्वस्थ हो जाए और यहा के मृत्यु दर में इजाफा न हो।जबकि अभी तक विभाग की तत्परता में मृत्यु दर कोविड प्रथम चरण से 0.4 फीसदी पर नियंत्रण में है। जिलाधिकारी ने माना कि जिले में संक्रमण केस से मुक्त होने के दर में 99.1 से घटकर 83.1 पर आ पहुंची है जो चितंंनीय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *