शेयर बाजार पर कोरोना इफेक्ट, 891 अंक गिर कर खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार पर कोरोना इफेक्ट साफ साफ नजर आया। आज बीएसई और एनएसई दोनों में सूचकांकों ने शुरुआत में ही जोरदार गोता लगाया। बीएसई का सेंसेक्स 891.22 अंक लुढ़कर 47940.81 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 311.25 अंक गिरकर 14306.60 के स्तर पर खुला।

काफी नीचे खुलने के बावजूद इसमें गिरावट का रुख जारी रहा। बाजार में शुरू में ही भगदड़ जैसे हालात नजर आए, जिसके कारण आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1469.32 अंक गिरकर 47362.71 तक और निफ्टी 426.45 अंक तक फिसलकर 14191.40 के स्तर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में कुछ लिवाली बनी, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊपर खिसकना शुरू कर दिया। दिन के 11 बजे सेंसेक्स कुछ हद तक सुधर कर 47809.16 और निफ्टी 14321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
माना जा रहा है कि शेयर बाजार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। कोरोना की वजह से राजस्थान में आज सुबह पांच बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि इसे लॉकडाउन की जगह जन अनुशासन के नाम से पुकारा जा रहा है। इसके अलावा देश के दूसरे कई राज्यों में सेमी लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसके कारण कारोबारी गतिविधियों पर असर पड़ने का खतरा बन गया है। यही कारण है कि शेयर बाजार आज कारोबार की शुरुआत से ही दबाव में था। हालांकि बाद के कारोबार में जिस तरह से लिवाली बढ़ी, उससे निवेशकों का हौसला बनता हुआ नजर आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *