नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने रेमडिसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सप्लाई पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब इसकी खरीद से लेकर सप्लाई चेन तक का हिसाब रखेगी।
वहीं इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए कंट्रोल रूम बनाये जायेगें। बीते दिनों दिल्ली में कई स्थानों से कोरोना संबंधित आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन की कालाबजारी की खबरें आ रही थी। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को इस विषय में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार 462 मामले सामने आये हैं। वहीं दिल्ली लगातार आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की कमी जूझ रही है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति का अनुरोध किया है।
2021-04-19