बेगूसराय, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना का कहर अपने चरम पर है। दस में से सात आदमी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना से ग्रसित हैं। सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हो गई है। सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल ने हाथ खड़े कर दिए हैं, बाजार में ऊंची कीमतों में ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को टीम साईं की रसोई नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। यह अभियान पिछले साल के लॉकडाउन से ही लगातार जारी है। ऐसे दौर में जब हौसला जवाब दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर टीम साईं की रसोई की ओर से किया जा रहा कार्य कहीं ना कहीं समाज को ऑक्सीजन तो जरूर प्रदान कर रहा है। बाकी लोगों को भी उनके इस अभियान से जुड़ने की जरूरत है।
इस मुहिम से जुड़े अमित जायसवाल एवं पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल हमारे पास मात्र दस ऑक्सीजन सिलिंडर ही मौजूद हैं। जिसे हमलोग जरूरतमंदों को लगातार उपलब्ध कराते आ रहे हैं तथा सिलिंडर बढ़ाने का प्रयास जारी है। नितेश रंजन एवं कुन्दन गुप्ता ने बताया कि कोरोना की जो भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है, उसमें मुख्य समस्या लोगों को सांस लेने में ही आ रही है। ऐसे में ऑक्सीजन सिलिंडर ही एकमात्र जान बचाने में कारगर साबित हो रहा है। हमारी टीम प्रयास यह कर रही है कि जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है, उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाय। दस सिलिंडर शहर के लिए पर्याप्त नहीं है, फिर भी जो थोड़ा बहुत हो पा रहा टीम साईं की रसोई कर रही है।
2021-04-17