लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य स्थानों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 03 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में चलाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य स्थानों से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए 03 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में चलाई जाएंगी। ये ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर, एलटीटी से छपरा, पुणे से गोरखपुर के बीच चलाई जाएंगी।
09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 18 और 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7:25 बजे चलकर तीसरे दिन गोरखपुर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी। 09068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 4:10 बजे चलकर तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी के 02 बोगियों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह से 01453 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन अब 23 एवं 30 अप्रैल को पुणे से रात 8:20 बजे चलेगी और तीसरे दिन गोरखपुर सुबह 9:40 बजे पहुंचेगी। 01454 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 18, 25 अप्रैल और 02 मई को गोरखपुर से दोपहर 01 बजे चलेगी और तीसरे दिन पुणे सुबह 05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 20 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 बोगियों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा 01197 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:30 बजे चलकर तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह 7:50 बजे छूटकर छपरा 10:50 बजे पहुंचेगी। 01198 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल को छपरा से सुबह 5:40 बजे चलकर गोरखपुर से सुबह 9:20 बजे छूटकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर रात 12:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और एसएलआरडी के 02 बोगियों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन मुंबई से लखनऊ और गोरखपुर होते 03 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इससे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
2021-04-17