कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी चुनाव आयोग की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई हैं। राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के कमरहटी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक पोलिंग एजेंट की मतदान केंद्र के अंदर ही मौत की खबर है। आरोप है कि बार-बार शिकायत और मदद मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग नहीं किया।
सूत्रों ने बताया है कि मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंट की तबीयत बिगड़ गई । वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी और अन्य जिम्मेवार अधिकारियों को इस बारे में तत्काल जानकारी दी गई लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। इस बीच उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही। जब वह अचेत होकर गिर पड़ा, तब वहां से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाजपा ने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया है।
2021-04-17