नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। पीजी मेडिकल में दाखिले के लिए 18 अप्रैल को होने वाली नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका नौ डॉक्टरों ने दायर किया है।याचिका में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 18 अप्रैल को पीजी मेडिकल के दाखिले के लिए देश भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने पिछले 9 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया। ये परीक्षा पहले जनवरी महीने में तय की गई थी लेकिन कोरोना के संक्रमण की वजह से उसे टाला गया था। आज रोजाना एक लाख से ज्यादा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा आ रहा है। याचिका में कहा गया है कि सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि बारहवीं की परीक्षा स्थगित की गई है।
2021-04-15