ऑक्सीजन संकट को लेकर भोपाल के मिंटो हॉल के सामने गांधी प्रमिता पर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)।  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। कोरोना से बिगड़े हालातों के बीच अब राजनीति भी तेज हो गई हैं। मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, अस्पतालों में बेड नहीं, इलाज नहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति व सरकार द्वारा इस संबंध में निरंतर बोले जा रहे वक्‍तव्‍य लेकर कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और कुणाल चौधरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ” हमारी सांसे बचा लो ” की गुहार लगाते हुए भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने पर बैठ गए हैं।

ऑक्सीजन संकट को लेकर भोपाल के मिंटो हॉल के सामने कांग्रेस विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बताया कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन भेजने का अनुरोध किया है। 
उन्होंने कहा कि मप्र के सीएम ने जिस तरह से मप्र की जनता के सामने झूठ परोसा, एक साल लगातार आत्मनिर्भरता की बात करते रहे, दूसरे पिंडामिक में सब उनकी पोल खुल गई। आज ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे परिवारजन अपनी जान की शहादत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं, मेरे मुख्यमंत्री और सरकार असहाय हो गई हैं। आप हमें सांसे दे दो, हम आपके साथ है। 
पूर्व मंत्री ने कहा कि महराष्ट्र और गुजरात ने ऑक्सीजन के लिए असमर्थता जाहिर कर दी है। ऐसे में परेशानी और बढ़ गई है, मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं, लोगों की जान जा रही है। प्रधानमंत्री से आग्रह है आप सांसे लौटा दो, ऑक्सीजन की आपूर्ति करा दो, जो जरूरी दवाएं हैं जीने के लिए वो दिला दो। मध्‍य प्रदेश भयावह हो गया है, लकड़ी शमसान घाट में मिलने में परेशानी आने लगी है। हालात बद से बदतर हैं इससे बढ़ी महामारी और अराकजकता का माहौल अन्‍यत्र कहीं देखने को नहीं मिल रहा है, जो मप्र में है। 
इसी के साथ जीतू पटवारी का कहना यह भी रहा कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई में बड़ा अंतर है। भयावह स्थिति है। ऑक्सीजन की कमी से जानें जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से आग्रह है कि वो साँसों से मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *