नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है। उन्होंने कहा कि हमें समानता के आदर्श व देश को संवैधानिक आधार देने वाले बाबा साहब हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे। नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "भारतीय संविधान के जनक व सामाजिक न्याय के प्रणेता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हम समानता के उनके आदर्शों, भेदभाव के खिलाफ लड़ाई तथा देश को संवैधानिक आधार देने के लिए उन्हें सलाम करते हैं। राष्ट्र निर्माण को समर्पित बाबासाहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।" उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था और देश आज उनकी130वीं जयंती मना रहा है। भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और इसी कारण समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं।
2021-04-14