मुंबई,13 अप्रैल (हि.स.)।पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 28 गेंदों पर 64 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी उनकी तरह निर्भीक होकर खेलने की जरूरत है।
राहुल ने कहा, “दीपक की पारी शानदार थी। टीम के रूप में हमें इस प्रकार के बल्लेबाज चाहिए। हमें भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करनी है और गेंदबाजों के मनोबल को गिराना है। हमारे पास टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं।”
उन्होंने कहा, “भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह देखना अच्छा है कि खिलाड़ी समझते हैं कि हम उनसे क्या अपेक्षा करते हैं।”
राहुल ने कहा, “मेरी धड़कन तेज हो गई थी लेकिन मुझे भरोसा था। हमें पता था कि कुछ विकेट हमारी मैच में वापसी कराएंगे। पहले 10-11 ओवर तक हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम लेंग्थ को बरकरार नहीं रख पा रहे थे लेकिन गेंदबाज इससे सीख लेंगे।”
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, 6 छक्के, 4 चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी।
2021-04-13