रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य में सोमवार की देर रात को 13 हजार 576 नये मरीज मिले हैं, 107 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा चार लाख 56 हजार 873 हो गया है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में रायपुर जिले में 3442, दुर्ग 1591, राजनांदगांव 1132, बालोद 357, बेमेतरा 641 , कवर्धा 452 , धमतरी 332 , बलौदाबाजार 801, महासमुंद 246 नये कोरोना मरीज मिले हैं । इसी तरह गरियाबंद जिले में 312, बिलासपुर 829, रायगढ़ 413, कोरबा 638, जांजगीर 465, मुंगेली 256, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 119 , सरगुजा 208 , कोरिया 184, सूरजपुर 240, बलरामपुर 129, जशपुर 295, बस्तर 173, कोंडागांव 82, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 16, कांकेर 143, नारायणपुर 12 और बीजापुर जिला में 10 नये कोरोना मरीज मिले हैं।
अगर कोरोना संक्रमण से मौत के आकड़ों की बात करें तो रायपुर में देर रात तक 51 मौत हुई है जबकि दुर्ग में 14, महासमुंद में पांच, बिलासपुर में 10, रायगढ़ में चार और राजनांदगांव जिले में चार , धमतरी सात, दंतेवाड़ा एक, जशपुर एक, सरगुजा दो, बलरामपुर एक, कोरबा दो, गरियाबंद दो, बालोद एक, बेमेतरा एक, कबीरधाम एक की मौत हुई है।
2021-04-13