चेन्नई,12 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 10 रन से मिली हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनके गेंदबाज अपनी योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर पाए।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, “हम गेंदबाजी में अपने योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर पाए, जबकि बल्लेबाजी में दो विकेट जल्दी गवांने के बाद जिस तरह से मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने वापसी कराई, वो कमाल था। मेरे हिसाब से अगर आप ओवर पिच गेंदबाजी करेंगे, तो निश्चित आपको मार पड़ेगी। यही चीज़ कोलकाता के गेंदबाजों की तरफ से देखने को नहीं मिली। उन्होंने अच्छी हाईट पर गेंदबाजी की, जिससे उन्हें काफी मदद मिली।”
वॉर्नर ने मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से हमने शुरुआत में दो विकेट गंवा दिये थे, उसके बाद जॉनी और मनीष ने वापसी की जो अच्छा था। बल्लेबाजी को देखते हुए टूर्नामेंट में हमें अच्छी लय मिली, लेकिन अभी काफी मैच खेलने हैं।” बता दें कि इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
2021-04-12