नवादा 11 अप्रैल (हि स)। नवादा जिले के चर्चित शिक्षाविद व नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर इलियास उद्दीन की मौत रविवार को दिल्ली में कोरोना से हो गई। वे 75 वर्ष के थे । प्रो इलियास के पारिवारिक मित्र तौकीर शहंशाह ने आज यहाँ बताया कि 1 सप्ताह पूर्व खांसी सर्दी के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी ।जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया ।बेहतर इलाज को लेकर प्रोफेसर इलियास के परिजनों ने पटना से दिल्ली के अस्पताल में दाखिल कराया ।जहां 5 दिनों बाद आज तड़के उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान , गोपेश कुमार ,वरिष्ठ नेता सिसवां के रामविलास प्रसाद सिंह , अरुण कुमार, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुमार अरुण कुमार , राजद नेता अनिल प्रसाद सिंह ने प्रोफेसर इलियास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । प्रो इलियास की राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में गहरी रूचि लेते हुए अपने गांव रोह थाने के मरुई गांव में भी स्कूल का निर्माण कराया ।नवादा के पार नवादा इलाके में अल्पसंख्यकों की पढ़ाई के लिए इराकी इंटर स्कूल का निर्माण कराकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था कराई ।इस कदर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में बेहतर पहचान बनाकर आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया।
2021-04-11