जकार्ता, 10 अप्रैल (हि.स.)। इंडोनेशिया के नूसा तेंगारा प्रांत में सेरोजा नामक तूफान से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। तूफान के बाद 45 लोग लापता हैं।
बताया गया है कि पूर्वी नूसा तेंगारा प्रांत में तूफान से 165 व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की मौत पश्चिमी नूसा तेंगारा प्रांत में हुई है। तूफान के दौरान 45 लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच 148 लोग घायल मिले हैं। तूफान से 17 हजार,834 लोग विस्थापित हे गए हैं जबकि 160 सार्वजनिक स्थानों को नुकसान हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि विभागीय कर्मचारी प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
प्रशासन ने एडोनारो, लेम्बाटा औऱ अलोर में राहत टीमों को तैनात किया है। साल 2008 के बाद से यह सबसे विनाशकारी तूफान है, जिसने व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है।