पुलिस अधीक्षक(नगर) संजय कुमार ने बताया की आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
बीती रात एसओजी व चौक कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा नदी टापू पर कच्ची शराब बना रहे पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा मे कच्ची शराब, लहन, शराब बनाने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद हुए है। पकड़े गए तस्कर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जियाखेल निवासी संजीव,अनिल, सुनील, विवेक व रौजा क्षेत्र के गांव रहवा कला निवासी टिंकू है। फरार तस्कर जियाखेल मोहल्ले के रहने वाला जितेन्द्र वर्मा है।
एसपी सिटी ने बताया की शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस मुठभेड़, आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। फरार तस्कर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। शाहजहांपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। एसओजी व थाना कोतवाली ने मुठभेड़ के दौरान कच्ची शराब बना रहे पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 6 हजार लीटर लहन, 150 लीटर कच्ची शराब, दस छोटे गैस सिलेंडर और चूल्हे, शराब बनाने का अन्य सामान व आरोपियों के कब्जे से दो अवैध हथियार बरामद हुए है।
2021-04-10