शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक बनाई। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ। आज बीएसई का सेंसेक्स 84.45 अंकों की उछाल के साथ 0.17 फीसदी चढ़कर 49746.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई के निफ्टी में 54.75 अंकों की तेजी रही और ये 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 14973.8 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 224 अंक ऊपर 49885 पर और निफ्टी 56 अंक ऊपर 14875.65 पर खुला था। आज के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में अच्छी तेजी का रुख बना रहा। इसके कारण इंट्रा डे ट्रेडिंग में सेंसेक्स अच्छी उछाल लेते हुए 50118 के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के कारण और बैंकिंग शेयरों में आए दबाव की वजह से बाजार की ये बढ़त कायम नहीं रह सकी। कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली के हावी हो जाने से दिन की बढ़त कायम नहीं रह सकी। इसकी वजह से दिन का कारोबार बंद होते वक्त सेंसेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर 49746.21 के स्तर पर आ गया। आज सेंसेक्स में 30 में 14 शेयर गिरकर बंद हुए। इंडेक्स में शामिल शेयरों में टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा चार चार फीसदी की बढ़त बनी, वहीं ओएनजीसी और पावर ग्रिड के शेयर एक एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें, तो इस इंडेक्स में शामिल जेएसडब्लू स्टील का शेयर सबसे फायदे में रहा। ये शेयर नौ फीसदी की बढ़त के साथ एक साल के सबसे ऊंचे भाव 616.20 पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी के बीच मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.9 फीसदी ऊपर चढ़कर 4494 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह आज के कारोबार में आईटी शेयरों भी अच्छी खरीदारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कुल 3085 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1873 शेयर बढ़त और 1046 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी बढ़कर 209.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कल 208.24 लाख करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *