यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला
मुसाना, 08 अप्रैल (हि.स.)। शीर्ष भारतीय महिला नाविक नेथ्रा कुमानन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए मुसाना ओपन चैंपियनशिप के लेसर रेडियल इवेंट में 21 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। इसके साथ ही कुमानन ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला नौकायन खिलाड़ी बन गई हैं।
कुमानन रेस-9 और रेस-10 में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। कुमानन की करीबी प्रतिद्वंद्वी हांगकांग की स्टेफनी नोर्टन 41 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। कुमानन भारत की महिला नौकायन खिलाड़ी हैं जिन्हंने पिछले साल विश्व कप में 18 नेट अंक लेकर पदक जीता था।
चेन्नई स्थित एसआरएम कॉलेज में इंजिनियर की छात्रा कुमानन ने 2014 और 2018 एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था। ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद कुमानन ने कहा,”ग्रैंड केनेरिया में मैंने कई अंतरराष्ट्रीय नाविकों के साथ ट्रेनिंग की जिससे मुझे काफी मदद मिली।” इस बीच, भारत के वरूण ठक्कर और केसी गणपत्ति की जोड़ी 49 एर क्लास में रेस-13, 14 और 15 में क्रमश: चौथे, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहकर शीर्ष पर रही।
2021-04-09